रामनगर बाराबंकी।आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर लोहटी जई रेलीबाजार मीतपुर बिंदौरा परसपुर नारायणपुर फिरोजपुर पिन्नापुर सोहई व बडनपुर जाकर घर-घर शुभ अक्षत ग्रामीणों को प्रदान किया गया।विदित हो आगामी पौष शुक्ल द्वादशी दिन सोमवार 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त में भगवान श्रीराम जी के बाल रूप की श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।इसी क्रम में आर एस एस के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।आप लोग अपने घर पर दीपक जरूर जलाएं इस अवसर पर अयोध्या में अभूतपूर्व आनंद का वातावरण होगा।आप भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन सुबह 11:00 बजे से दोपहर के 1:00 बजे के मध्य अपने ग्राम मोहल्ले कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर मे आज पड़ोस के राम भक्तों को एकत्रित करके भजन कीर्तन करें टेलीविजन अथवा कोई पर्दा स्क्रीन लगाकर अयोध्या का प्राण प्रतिष्ठा समारोह समाज को दिखाएं।शंखनाद घंटा बजाकर आरती करें और प्रसाद वितरण करें।कार्यक्रम का स्वरूप मंदिर केंद्रित रहे अपने मंदिर में स्थित देवी देवता का भजन कीर्तन आरती पूजा तथा श्री राम जय राम जय राम विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करें। इसके साथ हनुमान चालीसा सुंदरकांड राम रक्षा स्त्रोत आदि का सामूहिक पाठ भी कर सकते हैं।सभी देवी देवता प्रसन्न होंगे वातावरण सर्वत्र सात्विक एवं राममय हो जाएगा।प्राण प्रतिष्ठा समारोह दूरदर्शन द्वारा सीधे प्रसारित किया जाएगा।अनेक चैनलों के माध्यम से भी प्रसारण किया जाएगा।प्राण प्रतिष्ठा के दिन सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिए दीपक जलाएं दीपमालिका सजाये विश्व के करोड़ों घरों में 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाया जाएगा।उक्त बातें आर एस एस के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से कहीं।इस कार्य में सूरज सिंह उर्फ मनमोहन उपेंद्र सोनी अंशु त्रिवेदी राज त्रिवेदी रवि धीमान मक्खन धीमान अजीत विश्वकर्मा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here