फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष गांव के एक तालाब पर ग्राम प्रधान के इशारे पर अराजकतत्वों द्वारा जबरन मत्स्य आखेट कर लाखों का नुकसान किया गया जिसको लेकर पीड़ित किसान ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री को शिकायत किया है।
बताते चलें कि तहसील खागा क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष गांव निवासी रामसुहावन पासवान ने जिलाधिकारी फतेहपुर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए गए शिकायती पत्र एवं जनसुनवाई के माध्यम से अवगत कराया कि गांव में स्थित तलवा तालाब जिसकी नई गाटा संख्या 2159 घ एवं रकबा 3.1814 है जोकि पूर्व में जमींदारों के नाम पर थी और जमीदारों द्वारा ही तालाब का निर्माण भी कराया गया था और उस पर आज भी काबिज व दाखिल हैं जिनके द्वारा पीड़ित राम सुहावन को मत्स्य पालन हेतु दिया गया था और पीड़ित ने आगे बताया कि पूर्व के पट्टे को पाने हेतु जिला एवं सत्र न्यायालय में सिविल जज (सी डि) की अदालत में एक मुकदमा भी विचाराधीन है जिसका मुकदमा संख्या 315 है जो जमींदार जैनुल आब्दीन एवं अन्य के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार जरिए कलेक्टर फतेहपुर के विरुद्ध वाद योजित है। प्रार्थना पत्र में आगे बताया गया है कि बावजूद इसके गांव के ग्राम प्रधान संजीत कुमार के इशारे पर धनराज पुत्र जगन्नाथ, दुखराज पुत्र गुड़वा, अंसार पुत्र जमाल, राजाराम पुत्र कंधई एवं बब्लू पुत्र लालमियां जबरदस्ती मछलियां पकड़ते हैं और दावा किया है कि अब तक लगभग 2 लाख रुपए का नुकसान भी पहुंचाया है। इसके आगे पीड़ित ने बताया कि उक्त लोगों को मना करने पर जानमाल की धमकी देते हैं जिसकी शिकायत सुल्तानपुर घोष पुलिस थाना में दी गई लेकिन थाने से कोई सुनवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए मत्स्य पालन में बाधा उत्पन्न करने वालों पर कार्यवाही की मांग की गई है।