खखरेरु / फतेहपुर क्षेत्र के नगर पंचायत खखरेरू के अंतर्गत आने वाले अंबेडकर नगर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का एयरटेल जियो का टॉवर जो कि बैंक के सामने लगा था जो बिना आंधी तूफान के टूटकर गिर गया एक बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत खखरेरू क्षेत्र के अंबेडकर नगर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के सामने एयरटेल जियो का टॉवर लगा था जो 20 जून लगभग 10.30 बजे रात्रि को टूटकर गिर गया जिससे बैंक का नेटवर्क धड़ाम हो गया।इस कारण बैंक में क्षेत्र के आने जाने वाले लोगों को पैसा जमा व निकासी करने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोग बैंक के चक्कर लगाकर वापस लौट जा रहे हैं तथा टॉवर के टूटने से तीन खंभों की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है जिसे दिन में लाइनमैन के द्वारा दुरुस्त किया जा रहा है ग्रामीण प्रदीप गुप्ता, विनीत सोनकर, उमेश गुप्ता, जगदीश कनौजिया, धून शुक्ला आदि लोगो ने बताया कि अभी यह टॉवर दो ढ़ाई साल पहले ही बैंक कर्मचारियों के द्वारा लगवाया गया था जिससे लोगों को सही नेटवर्क मिल सके तथा बैंक में जमा एवम् निकासी करने वाले लोगों को नेटवर्क की वजह से किसी भी प्रकार की दिक्कतो का सामना न करना पड़े लेकिन घटिया निर्माण की वजह से मात्र दो ढ़ाई साल में ही यह टॉवर टूटकर गिर गया । बैंक मैनेजर आशुतोष प्रताप सिंह से बात करने पर बताया कि जांच टीम आ गई है कल से टॉवर का कार्य शुरू हो जाएगा लगभग दो तीन लग सकता है उसके बाद पुनः बैंक का कार्य शुरू हो जाएगा।