खागा/फतेहपुर,
खागा तहसील में मंगलवार का दिन थाना अध्यक्षों की विदाई का दिन रहा। कोतवाल खागा,किशनपुर,खखरेडू के साथ-साथ सिंघम के नाम से चर्चित थानाध्यक्ष हथगाम सहित चार थाना अध्यक्षों की विदाई समारोह में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल रहा किशनपुर थानाध्यक्ष रहे हेमंत कुमार मिश्र प्रभारी कोतवाली बनाए गए जबकि हथगाम थानाध्यक्ष को ललौली जैसे महत्वपूर्ण थाने की जिम्मेदारी सौंपते हुए पुलिस अधीक्षक ने भरोसा जताया है।खागा कोतवाल एवं खखरेडू थानाध्यक्ष को फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने किसी थाने की जिम्मेदारी नहीं दी गई है।पप्पू मुआरी द्वारा सुनाए गए इस शेर ने विदाई समारोह में चार चांद लगा दिए-ये कौन जा रहा है मेरा गांव छोड़कर,आंखों ने रख दिया है समंदर निचोड़ कर।
हमारे हथगाम संवाददाता के अनुसार थानाध्यक्ष वृंदावन राय की विदाई समारोह में संभ्रांत नागरिकों ने फूल मालाओं से लाद कर भावभीनी विदाई दी।यहां खुशी और गम दोनों का माहौल रहा।जहां उनके जाने से लोगों ने अश्रुपूरित नैनों से विदाई दी,वहीं जिले के महत्वपूर्ण थाने ललौली का चार्ज मिलने पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। हथगाम थाना अध्यक्ष वृंदावन राय ने इस अवसर पर कहा कि कुछ महीने के कार्यकाल में उनसे जो भी गलती हुई हो उसके लिए एक क्षमा प्रार्थी हैं। मालूम हो कि श्री राय ने आते ही आधा दर्जन के करीब एनकाउंटर करते हुए अपराधियों को पलायन करने के लिए मजबूर कर दिया था। पुलिस अधीक्षक ने उनकी इसी अपराध विरोधी एक्टिविटीज के मद्दे नजर उन्हें ललौली जैसे थाने का चार्ज दिया है।सब इंस्पेक्टर राम सिंह यादव सहित तीन पुलिस कर्मियों का जीआरपी में ट्रांसफर हुआ है।थानाध्यक्ष श्री राय ने माल्यार्पण कर अपनी तरफ से विदाई दी।
इस मौके पर,सीनियर सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह,महीप सिंह,सब इंस्पेक्टर रवींद्र यादव,राजन कनौजिया,छिवलहा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार सहित पुरा स्टाफ मौजूद रहा।भाजपा मंडल अध्यक्ष राजन जायसवाल,भाजपा के युवा नेता कमल सिंह,बबलू सिंह चौहान,पप्पू मुआरी,राजेश केसरवानी,पंकज सिंह,जय करन सिंह,अंसार भाई,मान सिंह यादव,प्रधान सुरेंद्र कुमार मौर्य,कुल्लू प्रधान,अवधेश यादव प्रधान प्रतिनिधि आदि अनेक गणमान्य लोगों ने थानाध्यक्ष का माल्यार्पण कर भाव भीनी विदाई दी।