कौशाम्बी। जिले के चायल तहसील इस के नेवादा ब्लाक अन्तर्गत सड़क निर्माण को लेकर पिछले एक साल में कई बार अधिकारियों से कर चुके हैं मांग, प्रशासन के उदासीन रवैये से थक हार पद यात्रा के बाद क्रमिक अनशन पर बैठे है ।

जिला पंचायत सदस्य साधना सिंह पटेल एवं समाजसेवी विनय सिंह पटेल ने कहा कि भखंदा यमुना घाट से ट्रैक्टर और ट्रको के जरिये बालू के परिवहन कनैली तक 8.40 किलोमीटर सड़क जर्जर हो चुकी है । बालू लदे ट्रको के रिसने वाले पानी से पूरी सड़क दलदल हो गई है। डेढ़ साल पहले इस सड़क को 826.11 लाख रुपये में निर्माण की निविदा निकाली गई थी, लेकिन आज तक सड़क निर्माण काम नहीं शुरु हुआ है। इस दौरान अधिकारियों से कई बार सड़क निर्माण की मांग की गई है लेकिन अधिकारी नई तकनीक से सड़क निर्माण पर बजट में कमी बता सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। इससे दर्जनों गांव मे भखंदा, डेरा, मखापुर, धर्मपुर, कुटी, सरैंचा, दिया, पन्ना का पूरा, बरगदी, छेकवा, डांडी गांव के करीब 30 हजार ग्रामीण नारकीय जीवन व्यतीत कर रहे हैं। पद या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here