कौशाम्बी । जिले सिराथू तहसील अन्तर्गत बम्हरौली गांव मे राजस्व टीम और 6 थाने पुलिस प्रशासन ने जमीन दोज कराया है । गांव में बन रहे रेलवे उपरगामी पुल के आसपास बने मकान को पहले ही नोटिस दिया गया था। सिराथू तहसील के बम्हरौली ग्राम सभा में रेलवे ऊपरगामी पुल का निर्माण चल रहा है। ध्वस्ती कारण के दौरान कोखराज पुलिस प्रशासन एवं राजस्व टीम मौजूद रहे हैं। सिराथू तहसील के बम्हरौली शुजातपुर गॉव में आरओबी निर्माण में अवरोधक बने मकानों को राजस्व टीम व कई थानों की पुलिस और सेतु निगम कर्मचारी के मौजूदगी में बुलडोजर से गिराया गया है ।