तेज तर्राट थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में कुएं से बरामद हुए अज्ञात महिला के शव कि-की गई पहचान

चुनौतीपूर्ण रहा महिला की मौत के रहस्य का किया गया पर्दाफाश

तहरीर के बाद मामला दर्ज,पिता को किया गया गिरफ्तार दूसरे की तलाश जारी।

फतेहपुर/सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के हसनपुर कसार गांव में कुएं से बरामद हुआ अज्ञात महिला के शव के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।इस दौरान शव के काफी हद तक खराब होने से पुलिस के लिए शिनाख्त कर पाना चुनौतीपूर्ण रहा।वहीं पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा शव की शिनाख्त व घटना का पर्दाफाश करने को लेकर टीमें गठित की गई। इस दौरान तमाम मुस्किलों के बाद तेज तर्राट थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने मौत की सुलझी गुत्थी का पर्दाफाश कर मामले का खुलासा किया है।मृतका की पहचान केतकी पासवान पुत्री भज्जी पासवान निवासी आलमतारा हसनपुर कसार के रुप में हुई।पुलिस की जानकारी अनुसार आपको बता दें महिला की मौत की वजह उसका किसी से फोन पर बात करना बताया।जिसका पिता भज्जी पासवान व भाई लालजी पासवान द्वारा विरोध किया गया इस दौरान मृतका की हरकतों को लेकर उसको डांट पड़ताल लगाई गई।वहीं मृतका केतकी देवी द्वारा डांट से क्षुब्द होकर आत्महत्या का रास्ता चुना गया और फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर‌ लिया गया।मृतका केतकी देवी की मौत की खबर जब परिजनों को लगी तो परिजनों द्वारा मौत की घटना को‌ दबाने का प्रयास किया गया। जहां पिता भज्जी पासवान व भाई लालजी पासवान ने ईंटों से भरी बोरी से शव को बांधकर गांव के ज्ञानसिंह नामक व्यक्ति के खेत पास मौजूद कुएं में शव को फेंककर गुमराह किया गया। जिसमें पुलिस ने घटना का खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है वहीं मृतका की मौसी विनीता देवी निवासिनी जहानपुर थाना कड़ाधाम जिला कौशाम्बी द्वारा सुल्तानपुर घोष पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई।इस दौरान पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ मामला दर्जकर कार्यवाही की गई।मृतका के पिता भज्जी पासवान को गिरफ्तार कर घटना में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश व आवश्यक कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है।इस दौरान कामयाबी हासिल करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी, उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा (चौकी प्रभारी अफोई) मुख्य आरक्षी विनोद कुमार यादव,रणवीर सिंह,कां0 वेद प्रकाश तोमर, संदीप राजभर,पवन कुमार यादव,महिला कां0 प्रियंका मौजूद रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here