खागा ।आज संविधान सृजनकर्ता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज खागा नगर अध्यक्ष कलीम शेख के अध्यक्षता में वाचनालय में पहुंचकर समाजवादी पार्टी के साथियों सहित बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और उनके जीवन पर चर्चा की गई और शपथ ली गई की बाबासाहेब के संविधान में रहकर लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा जिसमे मुख्य रूप से मौजूद खागा के नगर अध्यक्ष कलीम शेख,इंदल सिंह,अखिलेश मौर्या, शिव सिंह यादव, अंकित यादव, अंशू यादव, प्रेम शर्मा ,प्रभु सभासद, अजय यादव , जितेंद्र यादव ,सूरज सविता, आनंद कुमार, नीरज सविता ,राहुल केसकर, सनी मौर्य, शहरयार अली, समीर उर्फ बडडे ,आसिफ खान, उपस्थित रहे,