खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र के नगर पंचायत कार्यालय के बगल में मेले के आखिरी दिन विशाल दंगल का आयोजन हुआ। दंगल में कुल 12 जोड़ी कुश्ती हुई। भारी संख्या में जुटी भीड़ ने पहलवानों की सराहना में तालियां बजाती नजर आई। दोपहर बाद बारिश भी हुई इसके बाद भी कुश्तियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही।
पहला मुकाबला पंजाब के मौसम अली और नागालैंड के धमाका के बीच हुआ। पहले मुकाबले के पहलवानों की जोड़ी को चेयरमैन ज्ञान चंद्र केशरवानी ने हाथ मिलवाया। दमखम दिखाते हुए मौसम अली ने जीत दर्ज करते हुए तीन हजार रुपये का नगद इनाम जीता। इसके बाद दूसरा मुकाबला जनपद के लमेहटा निवासी ननकाई पहलवान और कानपुर निवासी कल्लू के बीच हुआ। ननकाईं ने जीत दर्ज करते हुए 1500 रुपये का नगद इनाम लिया। तीसरा मुकाबला बांदा के सोएमबर पहलवान और बनारस के शीलू के बीच हुआ। जिसमें सोएमबर विजयी हुए। दो हजार का नगद इनाम मिला। इसके बाद चौथा मुकाबला पंजाब के मौसम अली और नकाबपोश पहलवान चीता के बीच हुआ। जिसमें मौसम अली ने ही जीत दर्ज की। इसी के साथ दर्जन भर कुश्तियां हुई। इस दौरान इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राव,मिर्जा गजाली बेग, धर्मेंद्र मौर्य,सुशील चौधरी, धर्मेंद्र सोनकर, मंजीत पासवान, राजेंद्र यादव,शुभम सिंह,इस्तेखार अहमद सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।