रामसनेहीघाट बाराबंकी। समाजसेवा फाउंडेशन लखनऊ के चेयरमैन डॉ आशीष सिंह सिसोदिया ने कुँवरपुर में श्रीराम विवाह धनुष यज्ञ मेले का शुभारंभ किया।
सोमवार को नव वर्ष के अवसर पर बनीकोडर क्षेत्र के कुँवरपुर गांव में श्रीराम विवाह धनुष यज्ञ मेले का आयोजन किया गया, मेले में जय बाबा रामसनेहीदास आदर्श रामलीला व नाटक मंडल द्वारा श्री राम की लीलाओं का मंचन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे समाजसेवा फाउंडेशन लखनऊ के चेयरमैन डॉ आशीष सिंह सिसोदिया ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया, इस दौरान मेला कमेटी द्वारा श्री सिसोदिया व उनके साथ मौजूद आचार्य मिथलेश वर्मा, सुभाष चंद्र, सरजू प्रसाद, केके यादव शिवेंद्र सिंह, जितेंद्र गुप्ता ,रामेश लोधी, सत्यनारायण, सुभाषचंद्र मिश्र,।राजेश याद प्रधान, राहुल का माल्यार्पण कर स्वागत किया, इस दौरान समाजसेवा फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ आशीष सिंह सिसोदिया द्वारा मेला कमेटी को 11 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की वही भगवान राम लक्ष्मण सीता को 5100 रुपये भेंट का आशीर्वाद लिया। कलाकारों को सहयोग राशि भेंट की। इस दौरान तेजबहादुर लोधीराजपूत, दुर्गेश तिवारी, कुलदीप, रामलौटन, आदि मौजूद रहे।