👉 शिक्षक फूल सिंह राजपूत के साथ की गई अभद्रता पर जताया रोष
👉 शिकायत के बावजूद विभागीय कार्रवाई न होने से आहत होकर डीएम को सौंपा शिकायती पत्र
फतेहपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ असोथर के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा के द्वारा बेरूई प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक फूल सिंह राजपूत के साथ बीती 14 नवंबर को बीआरसी प्रांगण असोथर में हुई अभद्रता के मामले का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा व अखिल भारतीय लोधी महासभा के बैनर तले साथी समर्थक शिक्षक एवं समाज के लोगों ने गुरुवार को जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए पूरी घटना से अवगत कराया और बताया कि शिक्षक फूल सिंह राजपूत के साथ प्राथमिक शिक्षक संघ असोत्र के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने जातिगत अत्याचार के साथ-साथ गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस शिक्षक के द्वारा विभागीय अधिकारियों से मामला संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई गई थी, किन्तु अनुराग मिश्रा के प्रभाव के आगे विभागीय अधिकारी कार्रवाई करने से गुरेज कर रहे हैं और प्रशिक्षक को आज तक इंसाफ नहीं मिला। वक्ताओं ने कहा कि अगर पीड़ित शिक्षक फूल सिंह राजपूत के साथ इंसाफ न किया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस मौके पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष विवेक मौर्य, अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय सचिव डॉ फूल सिंह लोधी, दिलीप पटेल, जयचंद यादव, मुन्ना लोधी, दुर्गेश विश्वकर्मा, अवधेश प्रजापति, जितेंद्र पाल, राजू लोधी, फूल सिंह लोधी, कमल सिंह लोधी, रिंकू, दिलीप, विवेक, राजू गौतम, गंगा प्रसाद सिंह लोधी, सीबी सिंह लोधी, केपी सिंह लोधी, राम शंकर पटेल, राजेश पटेल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।