सूरतगंज बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा रामनगर रोड स्थित बीपीएन इंटरनेशनल अकैडमी में रविवार दोपहर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शोभा सदन ट्रस्ट द्वारा संचालित बीपीएन इंटरनेशनल अकैडमी के चेयर पर्सन डॉ बोधायन दास,संस्थान प्रबंधक जगन्नाथ दास,संरक्षक अभिषेकानन्द, डायरेक्टर कृष्ण मोहन मिश्रा,हिंदी विशेषज्ञ चक्रेश पांडेय सहित कई अन्य गणमान्य अधिवक्ता एवं पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय परिवार के चेयरमैन डॉक्टर बोधायन दास सहित सभी लोगों ने मां सरस्वती की प्रतिमा प्रदीप प्रचलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मंच का संचालन करते हुए अधिवक्ता प्रद्युम्न बाजपेई ने पीत पत्रकारिता और खोजी पत्रकारिता के बदलते स्वरूप को बताया जिसके उपरांत अकेडमी के संरक्षक अभिषेकानन्द ने अपने संबोधन में कहा मातृ पितृ और सद्गुरु की कृपा के आधार पर चलाई जा रही पीएन अकादमी में पड़ने वाले बच्चों की शिक्षा एवं विद्यालय की फीस पर अभिभावको से विशेष ध्यान देने की अपील की। आगे उन्होंने कहा कि संचालित शिक्षा व्यवस्था में क्षेत्र में कोई रुकावट ना उत्पन्न हो। इस दौरान मौजूद पत्रकार चंद्र प्रकाश चौरसिया, राघवेन्द्र मिश्रा,दीपक सिंह सरल,निरंकार त्रिवेदी,विशाल अवस्थी, शोभित शुक्ला,के.के शुक्ला,बलवान सिंह,विवेक शुक्ला,सत्यवान पाल, सत्यप्रकाश नाग सहित सभी पत्रकारों का अंगवस्त्र, डायरी व पेन देकर अकादमी के चेयरमैन, प्रबधक,संरक्षक व डायरेक्टर ने सामूहिक रूप से सम्मानित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here