फतेहपुर..जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा चौकी क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर एक गाड़ी के खलासी का शव मिला । राहगीरों की पुलिस को सूचित किया। शव मिलने पर क्षेत्र में हडकंप मच गया मौके पर पंहुची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही परिजनों ने ड्राइवर पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है।
हसवा चौकी प्रभारी को सुबह सूचना मिली कि एक लाश अशोक कुमार पटवा के खेत किनारे एक अधेड़ व्यक्ति की झाडियाँ के अंदर पड़ी हुई है। जिस पर मृतक के परिजनों से बड़ी मुश्किल से संपर्क हो पाया। मृतक की पहचान मुकेश सिंह डांगुर पुत्र बृजेंद्र सिंह डांगुर के रूप में हुई है। परिजनों ने बतायाकि चार दिन पहले घर से निकला था। हाकिम सिंह नाम का युवक अपने साथ खलासी बना कर लाया था। लोगों को आशंका है कि युवक को मारकर फेंका गया है। क्योंकि ड्राइवर हाकिंम सिंह लापता है। फोन भी स्विच आफ है।
ट्रक मालिक से हसवा चौकी प्रभारी विकास सिंह संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सही जानकारी मिल पाएगी। लेकिन प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। परिजन की तहरीर पर मुकदमा लिखा जाएगा।