👉 जनपद फतेहपुर के तहसील खागा में आज सीडीओ फतेहपुर की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें आज कुल 123 शिकायते आई जिनमे से मात्र 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया और 117 शिकायते शेष रही।जिसमे जमीनी मामले अधिक रहे। एक मामला इरदतपुर धर्मनगत पुर का आया जहां पर तालाबी नम्बर पर भवन निमार्ण की शिकायत की गई।शिकायत कर्ता जय सिंह पुत्र राम सजीवन ने बताया कि गांव में एक तालाब है जिसका तालाबी नम्बर 83 है जो प्रार्थी के खेत के पास लगा हुआ है।खेत मे आने जाने का रास्ता उक्त तालाब से होकर है।परंतु गांव के देवीदयाल पुत्र रघुराज व मुकुन्दी पुत्र देवीदयाल जबरन तालाब में कब्जा करने से तालाब में पिलर खड़े कर निर्माण करवाया जा रहा था।हल्का लेखपाल द्वारा पुलिस बल सहित पहुच कर काम रुकवाया गया।जिससे प्रार्थी के खेत आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया जो निर्माण कार्य रोकवाना जरूरी है। वही मॉडल बार के अधिवक्ताओं ने बताया कि जहां खतौनी बनती है वहा भ्रस्टाचार का बोलबाला है खतौनी ऑफिस में एक बजे के बाद खतौनी फार्म नही लेते और छः छ:महीने से फीडिंग नही होती।बैंक के बंधक दर्ज नही होते जब अधिवक्ता दर्ज करवाने जाते है उनसे पैसा मांगा जाता है।यदि सुधार नही हुआ तो सोमबार से अधिवक्ता कार्य बहिष्कार करेंगे। आइये सुने क्या बताया शिकायत कर्ताओ ने
Crime 24 hours
संवाददाता विनोद कुमार वर्मा