बलवान सिंह

सिरौलीगौसपुर।
जिला बाराबंकी के तहसील सिरौलीगौसपुर के औरेला सैदनपुर का मामला जीनत बानो पत्नी जाबिर अली का मकान सहन की जमीन पर 40 साल सें मकान बनकर पूरा परिवार गुजर बसर कर रही थी तो ग्राम औरेला के ही रहने वाले इस्लामुद्दीन पुत्र इलियास, जियाउल मास्टर, मिस्बाहुल, कुर्बान, सहाबुदद्दीन आदि लोगो ने रोकवा दिया जबकि पंचायत भवन की जमीन पर क्षेत्रीय लेखपाल औरेला व सैदनपुर के 20-20 हजार रूपये की मांग करने लगे विपक्षी जन द्वारा पक्का निर्माण कर रखा है जबकि प्रार्थनी का निर्माणधीन स्थल स्वयं की भूमि पर ही है विपक्षी मौके पर धमकी दे रहे है की हम लोगो का पक्का निर्माण नहीं हटवा पाओगी और तुमको हम निर्माण करने नहीं देंगे क्षेत्रीय लेकपाल मेरा आदमी है हम लोगो का कुछ नहीं कर पाओगी और लेखपाल द्वारा मांगे गए पैसे को लेकर महिला ने कहा कि इतना पैसा मेरे पास नहीं है साहब पैसा ना मिलने पर लेकपाल गुस्से में आकर पूर्व में अर्ध निर्मित पीलर व निर्माण सामग्री उक्त लोगों की मिली भगत से उठावा ले गए हैं और भू माफिया के द्वारा महिला के लड़के को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं महिला का कहना है कि मुझे न्याय चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here