बलवान सिंह
-बाराबंकी।बुधवार की सुबह घर से स्कूल के लिए निकली 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने जनपद लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर पार्क के निकट गोमती नदी में कूद कर जान दे दी। मौके पर मौजूद गार्डों की सूचना पर पुलिस ने मृतका के शव को बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। मृतका कैसे स्कूल के बजाय लखनऊ पहुची और किन परिस्थितियों में उसने नदी में छलांग लगा कर जान दी इसको लेकर पुलिस जांच मे जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लक्षबर बजहा निवासी विजय रावत की 15 वर्षीय पुत्री दीपांक्षा जलालपुर स्थित बाबा नरायणदास सेवा संस्थान में कक्षा 11 की छात्रा है। आज बुधवार की सुबह छात्रा रोज़ की भांति साईकिल से जाने की बजाय पैदल ही स्कूल के लिए निकली थी। दोपहर बाद परिजनों को गोमतीनगर पुलिस के आये फोन से पता चला कि छात्रा का शव गोमती नदी से बरामद हुआ है। मौक़े पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा की पहचान की जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्कूल के बजाय लखनऊ कैसे पहुंची छात्रा
परिजनों के मुताबिक छात्रा प्रतिदिन साईकिल से स्कूल जाती थी लेकिन बुधवार को बुखार होने के कारण पैदल ही स्कूल के लिए निकली थी। वही छात्रा का शव तो गोमती नदी से बरामद हुआ है जबकि उसका बैग अम्बेडकर पार्क से बरामद हुआ। छात्रा स्कूल के बजाय लखनऊ कैसे पहुंची और किन परिस्थितियों मे उसने नदी में छलांग लगायी यह जाँच का विषय है।
क्या कहते हैं प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर
प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर दीपक कुमार पाण्डेय का कहना है कि छात्रा ने स्वय नदी मे छलाग लगायी है जिसे वहां मौजूद गार्डो ने देखा है और उन्ही की सूचना पर छात्रा का शव नदी से निकाला गया है बहरहाल छात्रा किन परिस्थितियों मे लखनऊ गयी ओर नदी मे छलाग लगा दी यह जांच का विषय है।