खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र की चौकी मझिलगो अंतर्गत दुम्मन का पुरवा मजरे कटोघन गांव में दिनांक 13 जून 2022 दिन सोमवार की शाम को दीवार तोड़ते समय अचानक दीवार गिरने से एक युवक दब गया।घटना की जानकारी परिजनों को होते ही आनन फानन में उपचार हेतु निजी नर्सिंग होम में ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।जिसे डांक्टरो ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।जिसका अन्तिम संस्कार परिजनों ने मंगलवार को गांव में ही कर दिया।
खागा कोतवाली क्षेत्र की मझिलगो चौकी अन्तर्गत दुम्मन का पुरवा मजरे कटोघन गांव निवासी लवकुश उम्र लगभग 15 वर्ष पुत्र झूरी की ईट गारा की दीवार तोड़ते समय शाम में अचानक भर-भराकर गिर गयी। जिससे खेल रहे युवक की दबकर मौत हो गयी। बताया जाता है कि युवक का पिता दरवाजे के ऊपर ईट गारा की दीवार के ऊपर लिंटर की तोड़फोड़ कर रहे थे।तभी दीवार अचानक लड़के के ऊपर जा गिरी। जिससे युवक की दबकर मौत हो गयी।घटना की जानकारी परिजनों को होते ही आनन फानन में दीवार से बाहर निकाल कर उपचार हेतु खागा कस्बे के आनन्द नर्सिंग होम ले गये। जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अरविंद सिंह का भांजा है। और भांजा अपने पूरे परिवार सहित लगभग 15 वर्षों से यहां रह रहे हैं। और पिता खेती किसानी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। मृतक दो भाई व एक बहन है। भाई मनोज व बहन सुमित्रा सभी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।जिसका अन्तिम संस्कार मंगलवार को गांव के बाहर जंगल में कर दिया गया।