प्रशासन से न्याय न मिलने पर सीएम से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ जांच व कार्यवाही की मांग।
फतेहपुर/योगी सरकार में लगातार भू-माफियों के खिलाफ सक्त फरमान जारी कर प्रशासन को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है वहीं कहीं न कहीं योगी आदित्यनाथ जी के अभियान पर माफियाओं द्वारा सेंध लगाने का बड़ा आरोप लगाया जा रहा है। जानकारी अनुसार आपको बता दें ताज़ा मामला मलवां थाना क्षेत्र के बरौरा गांव का आया है जहां गांव निवासी बुजुर्ग अखलाक शहर में रहकर गुजर बसर करते हैं वहीं अखलाक ने बताया कि उसके गांव बरौरा में बुजुर्गों की पुस्तैनी जमीन पड़ी है जिसको कब्जा करने की नीयत से गांव के कुछ अराजक तत्व हावी है जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है जिसपर दबंगों द्वारा गाली गलौज की जाती है व जान से मारने की धमकी भी दी जाती है।साथ ही अखलाक अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वर्ष पूर्व भी जमीन पर कब्जा करके की फिराक में दबंग लगातार प्रयास में थे जिसको लेकर पुलिस से लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की गई थी मगर सुनवाई नहीं हुई वहीं फिर एक बार भूमाफिया हाबी हैं और जबरन निर्माण कार्य शुरू कराया गया था जिसको लेकर डायल 112 पर सूचना दी गई और जब जाकर पुलिस के आते ही निर्माण कार्य रोका गया वहीं प्रशासन से न्याय न मिलने पर अखलाक अहमद ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से आनलाइन शिकायत कर कार्यवाही करने में न्याय की गुहार लगाई है।