इटावा- सीबीएसई प्रशिक्षण कार्यक्रम के तत्वावधान में शिक्षकों के लिए पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल, इटावा (यूपी) द्वारा इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम (गुरु दक्षता) पर दो दिवसीय (22 और 23 दिसंबर 2023) क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो संकाय के ज्ञान को सुविधाजनक बनाता है और बढ़ाता है। इसमें शहर इटावा से कुल 8 स्कूल संकाय सदस्यों ने भाग लिया। सीबीएसई वक्ता श्रीमती भावना गुप्ता सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर, कानपुर (यूपी) से और डॉ. प्रेरणा मित्रा, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, लखनऊ (यूपी) से ने दोनो दिन के सत्र को लिया ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 60 सदस्यों ने भाग लिया। यह एक सुव्यवस्थित और वास्तव में सराहनीय दो दिवसीय सत्र था।
प्रशिक्षण शिविर में पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल के 37 शिक्षक शामिल हुए।
स्कूल के चेयरमैन डॉ. कैलाश चंद्र यादव ने दो दिवसीय सफल प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पूरी टीम को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर एस एस मेमोरियल सैफई के प्रधानाचार्य डॉक्टर एस एन यादव भी उपस्थित रहे ।