बलवान सिंह

हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में ससुराल आए युवक का शव बाग में पेड़ से संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका मिला। पास में ही शराब की दो बोतलें व खाली गिलास पड़े थे। मृतक के परिजनों ने युवक द्वारा शराब नहीं पीने की बात कहते हुए ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी है।

बाराबंकी: ससुराल गए युवक का शव बाग में पेड़ से संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका मिला।

असंद्रा थाना क्षेत्र के वलीनगर गांव निवासी राजेश कुमार (27) की पत्नी धनराजा घरेलू कलह के चलते बृहस्पतिवार की सुबह एक रिश्तेदार के साथ हैदरगढ़ के शाहपुर भक्तन गांव में मायके चली आई थी। शाम करीब चार बजे पत्नी को लाने की बात कहकर राजेश ससुराल के लिए निकला था। परिजनों के अनुसार शाम करीब छह बजे भतीजी के फोन पर काॅल कर राजेश ने बताया था कि हम बहुत झगड़े में पड़ गए हैं। वापस नहीं लौट पाएंगे। परिवार का ध्यान रखना।

इसके बाद परिजन उसकी तलाश करने शाहपुर भक्तन गांव गए, जहां ससुर रामनरेश ने बताया कि राजेश घर नहीं आया। शुक्रवार को सुबह राजेश का शव ससुराल वाले गांव के पास बाग में फंदे पर लटका मिला। परिजन पहुंचे तो शव नीचे रखा था। पास में ही देशी शराब की दो बोतल व दो गिलास पड़े मिले है। छोटे भाई लल्ला ने बताया कि राजेश शराब नहीं पीता था। कोतवाली पहुंचकर परिजनों ने ससुरालीजनों पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। परिजनों ने बताया कि राजेश वाराणसी में फास्ट फूड बेचता था। शुक्रवार को उसे वापस जाना था। कोतवाल लालचंद्र सरोज ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here