बाराबंकी/ अंतर्गत ग्राम शुक्लाई में नाले का विवाद चल रहा था उसी मामले को संज्ञान में लेते हुए सीओ डॉक्टर बीनू सिंह वा एसडीएम द्वारा शुक्लाई पहुंचकर मामले को सुलझाया गया l एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने पक्ष विपक्ष दोनों को समझाया l प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्लाई के ग्राम प्रधान अपना रुतबा दिखाते हुए, पीड़ित जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू पुत्र रामदास की भूमि पर जबरदस्ती नाल खुदवा रहे थे उसी संबंध में भा0कि0यू0 लोक शक्ति(अरा0) की मासिक बैठक दिनांक 16.12.2023 को बाराबंकी जिला अध्यक्ष के0के0 गुड्डू यादव की अध्यक्षता में स्थान गन्ना संस्थान परिसर बाराबंकी में संपन्न हुई थी lबैठक में सभी तहसील व ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे lबैठक में संगठन के कार्यकर्ता दिव्यांग पीड़ित जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू पुत्र रामदास निवासी ग्राम शुक्लाई ब्लॉक,बंकी तहसील नवाबगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी की गाटा संख्या-265 रकबा 1.7690हे 0 ग्राम शुक्लाई में स्थित है l उपरोक्त गाटा संख्या में ग्राम प्रधान पति मनोज कुमार, राकेश कुमार, बिंदा,राम किरन, राम नरेश, आदि लोग मिलकर जबरदस्ती तहसील प्रशासन से मिली भगत करके उक्त गाटा संख्या -265 मे नाला खुदवा दिया हैl जबकि गाटा संख्या-264 बंजर भूमि पर पुराना नाला स्थित था उक्त गाटा संख्या-265 पर एक वार्ड न्यायालय सिविल जज (जू0डि0) कोर्ट नं0-13, बाराबंकी वाद संख्या-1423/2023 तारीख पेशी-01.01.2024,विचाराधीन है l लेकिन फिर भी दिनांक-10.12.2023 को तहसील प्रशासन व ग्राम प्रधान द्वारा पीड़ित की एक भी बात नहीं सुनी दूसरी तरफ नाला खुदवा कर तालाब में पड़े पाइपों को नहीं खुलवाया गया l जैसे ही इस मामले की सूचना सीओ डॉक्टर बीनू सिंह वा एसडीएम नवाबगंज के संज्ञान में आई उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने का आदेश दिया और शुक्लाई पहुंचकर एसडीएम वा सीओ डॉक्टर बीनू सिंह ने नाले के विवादित मामले को सुलझाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here