👉 एक बार फिर से योगी सरकार की योजना को धूमिल करते दिखे ग्राम प्रधान व विभागीय अधिकारी
सरसवां ब्लाक के अंतर्गत लौगावा गांव में बने गौशाला मे मर रहे पशु ,विभाग आंख मूंद कर बैठा, प्रधान की लापरवाही से मर रहे पशु
जिले में नहीं सुधर रही है गौशालाओं की व्यवस्था , आए दिन गौशाला में मर रहे हैं पशु । आंख मूंद कर बैठा स्वास्थ्य विभाग ,पशुओं को नहीं है उचित चारा व पानी की व्यवस्था । गौशालाओं में गंदगी का भी लगा रहता है अम्बार, पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों की लापरवाही से भी हो रहे पशु बीमार ,आखिर कब देगा पशुपालन विभाग गौशाला की तरफ ध्यान । मंझनपुर के सरसावा ब्लाक के लौगावा गांव में आज फिर मर गए पशु । प्रधान व पशुपालन विभाग की लापरवाही से हो रही है बेजुबान जानवरों की दुर्दशा आखिर कब तक चलता रहेगा यह सिलसिला कब दिया जाएगा इस पर ध्यान ।
आखिरकार कब मिलेगा बेजुबान जानवरों को पेट भर चारा या इसी तरह आए दिन भूखे पेट मरते रहेंगे मासूम जानवर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here