बाराबंकी।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट/सर्विलांस व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर अन्तर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार कर तीन घटनाओं का अनावरण किया गया है। गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने लूट के 26,200/-रुपये नकद, घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लोहे की रॉड, 01 अदद मोबाइल, तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्वाट/सर्विलांस व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल एन्टेलीजेन्स एवं डिजिटल डेटा की मदद से लूट की तीन घटनाओं का सफल अनावरण कर अन्तर्जनपदीय 03 शातिर लुटेरों सोमिल कुमार पुत्र चन्द्र प्रकाश रावत निवासी मोहनगंज मजरे इब्राहिमपुर कला थाना देवा, राजेन्द्र चौहान उर्फ टुट्टा पुत्र नरेश चौहान निवासी पीड़ थाना देवा व संजय चौहान पुत्र रामनरेश निवासी खेवली थाना देवा जनपद बाराबंकी को नरैनी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूट/चोरी के कुल 26,200/-रुपये नकद, 01 अदद मोबाइल फोन, घटना कारित करने में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल टीवीएस स्पोर्ट UP 32 EP 9758, 01 अदद लोहे की रॉड व 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण का एक गैंग है जो संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक, भौतिक एवं दुनियावी लाभ हेतु बाराबंकी व आस-पास के जनपदों में लूट व चोरी आदि जैसी घटनाएं कारित करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 01.12.2023 को थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत हाजी काजीपुर पर स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन की मोटर साइकिल की डिग्गी से नकदी चोरी करने, दिनांक 11.12.2023 की रात्रि को थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मलूकपुर स्थित देशी शराब के ठेका के सेल्समैन से नकदी छीन लेने व दिनांक 16.12.2023 को विशुनपुर धर्मकांटा के पास से एक व्यक्ति से मोबाइल व नकदी छीन लेने की घटना कारित की गई थी । जिसके सम्बन्ध में थाना देवा पर अभियोग पंजीकृत है।