31 दिसंबर तक एकमुश्त समाधान योजना का लें लाभ उपखंड अधिकारी-वीर बहादुर सिंह।
फतेहपुर/हथगांम डिवीजन क्षेत्र में विधुत विभाग का एक्शन देखने को मिला जहां उपखंड अधिकारी वीर बहादुर सिंह व अवर अभियंता कपूर्व कृष्ण यादव के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने क्षेत्र में छापेमारी की इस दौरान बकायादारों में हड़कंप मचा रहा वहीं लगातार एकमुश्त समाधान योजना के तहत कैंप लगाकर ओटीएस के माध्यम से बकायादारों को लाभ पंहुचाने का काम किया जा रहा है जहां योजना का लाभ न लेने वाले ऐसे उपभोक्ताओं पर टीम द्वारा केबिल काटकर कार्यवाही की जा रही है।ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा लगातार ओटीएस के माध्यम से उपभोक्ताओं को लाभ दिए जाने को लेकर एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई जिससे उपभोक्ता लाभ लेकर बकाया से छुटकारा पा सकें जिसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर जारी की गई थी। जहां सभी कंज्यूमर इस योजना का लाभ ले सकेंगे।इसी दौरान ऐसा न करने पर विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं जिसको लेकर हथगांम क्षेत्र में विधुत विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के बाद ऐसे बकायादारों को चिंहित कर उनके खिलाफ कार्यवाही कर बकाया वसूला जा रहा है वहीं उपखंड अधिकारी वीर बहादुर सिंह ने साफ कह दिया है की जिसका बिल शासन द्वारा चलाए जा रहे एकमुश्त समाधान योजना के तहत भारी छूट के बाद भी जमा नहीं किया उसके खिलाफ कनेक्शन केबिल काटकर कार्यवाही की जाएगी साथ ही उपखंड अधिकारी वीर बहादुर सिंह द्वारा 31 दिसंबर तक एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेकर क्षेत्र की जनता से बकाया को जमा करके छुटकारा पाने की अपील की गई है।