सिंगरौली: हेलमेट एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये गये अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के निर्देशन में सिंगरौली पुलिस द्वारा सतत रूप से वाहन चेकिंग एवं जन जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 06.10.2022 से दिनांक 16.10.2022 तक सिंगरौली पुलिस ने हेलमेट अभियान के तहत 3027 चालान कर 767000 रूपये का संमन वसूल किया गया है। सिंगरौली पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हेलमेट न पहनने वाले 250 दो पहिया चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। थाना वैढ़न द्वारा 25 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 6250 रूपये समंन शुल्क वसूल किया गया जबकि थाना विन्ध्यनगर द्वारा 42 प्रकरणों में 10500 रूपये, थाना नवानगर द्वारा 21 प्रकरणों में 5250 रूपये, थाना मोरवा द्वारा 27 प्रकरणों में 6750 रूपये, थाना बरगवॉ द्वारा 23 प्रकरणों में 5750 रूपये, थाना माड़ा द्वारा 12 प्रकरणों में 3000 रूपये, थाना जियावन द्वारा 09 प्रकरणों में 2250 रूपये, थाना सरई द्वारा 11 प्रकरणों में 3500 रूपये, थाना लंघाडोल द्वारा 05 प्रकरणों में 1250 रूपये, थाना चितरंगी द्वारा 29 प्रकरणों में 6250 रूपये, थाना गढ़वा द्वारा 08 प्रकरणों में 2000 रूपये एवं थाना यातायात द्वारा 75 प्रकरणों में 18750 रूपये संमन शुल्क वसूला गया।