फतेहपुर

सोने चांदी से भरा सर्राफा व्यवसाई का खोया बैग कराया बरामद

क्षेत्र के लोगों ने थाना प्रभारी सहित पुलिस की प्रशंसा।

फतेहपुर/उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लगातार जनता के दिलों में जगह बनाकर सुरक्षा का एहसास दिलाया जा रहा है वहीं बात करें चाहे डायल 112 य अन्य पुलिसकर्मियों की कहीं न कहीं जनता की मदद को तत्काल संज्ञान लेकर मदद को नजर आती व तत्पर्य रहती है वहीं ताजा मामला हथगांम थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां थाना क्षेत्र के ही सेमरहा गांव निवासी राकेश सोनी पुत्र राजबहादुर सोनी रोज की तरह अपनी दुकान छिवलहा के लिए निकले थे वहीं कहीं रास्ते में सोने चांदी से भरा बैग जिसकी कीमत लगभग 2.5 लाख थी जो कहीं गिर गया वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी शैलेश कुमार सिंह ने ढूंढने के लिए अभियान चलाया जहां सफलता हासिल करते हुए धर्म कांटा पास छिवलहा रोड से बैग बरामद कर सर्राफा व्यवसाई को बैग वापस दिलाया गया जहां बैग बैग पाकर सर्राफा व्यवसाई की आंखों में ख़ुशी छलकने लगी और हथगांम थाना प्रभारी का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया जिसकी चर्चा सभी के जुबां पर बनी रही।

ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here