फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गाँव स्थित गेस्ट हाउस में बीती रात एक बारात आई हुई थी। बारात में डीजे की गाड़ी में बिजली का तार फस गया। जिससे करंट की चपेट में आकर 5 लोग झुलस गए। उनको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ऊबीपुर गाँव निवासी रघुवर दयाल का 40 वर्षीय पुत्र रमेश मौर्या गाँव निवासी राम सजीवन के लड़के की बारात में सामिल होकर सदर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गाँव गेस्ट हाउस में आया था। बारात में अगवानी के समय डीजे बज रहा था। तभी डीजे की गाड़ी में बिजली का तार फस कर टूट गया। जिससे बिजली के करंट की चपेट में आकर रमेश मौर्या व जमालपुर गाँव निवासी बारात देख रहा राम बाबू का 14 वर्षीय पुत्र राजा, गाँव निवासी शोभन का 17 वर्षीय पुत्र चेतन व रोड लाईट उठाकर बारात के साथ चल रहे दो मजदूर बिजली के करंट की चपेट में आकर झुलस गए। तुरन्त घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना पर पहुंची एम्बुलेन्स रमेश, राजा व चेतन को इलाज के जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक जपचार के बाद हालात गम्भीर देखते हुए रमेश को कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर बाकी लोगो को भर्ती कर इलाज के बाद आज सुबह उनको भी घर जाने की सलाह दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here