दीपक कुमार मिश्रा

सिरौलीगौसपुर ग्राम पंचायत किंतूर में नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें पीले ईटों तथा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है। नाली निर्माण में कार्यदायी संस्था द्वारा खुलेआम निर्माण कार्य मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है। नाली निर्माण में जहां घटिया पीले ईटों का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं घटिया किस्म की मोरंग तथा नहर की बालू का प्रयोग खुलेआम संबंधित विभाग की आंखों तले हो रहा है। परंतु अभी तक न तो विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। न ही किसी प्रकार की जांच की गई है। स्वरनाली निर्माण में पीली ईट भी ठेकेदार द्वारा मंगाई गई है पीले ईटों का प्रयोग तथा घटिया निर्माण सामग्री की जांच उच्च अधिकारियों से करवाने की मांग की है। जिससे निर्माण कार्य में पारदर्शिता हो सके।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में कई गांवो में केवल नाली निर्माण केवल पीले ईटों का प्रयोग किया जा रहा है संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है केवल खाना पूर्ति कागजों पर हो रही है।प्रधान की घोर लापरवाही है। इसकी जाँच कराकर कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here