विजयीपुर
कस्बा सहित कई गॉवों से गणपति पूजा महोत्सव समापन के बाद गणपति विशजन प्रशासन कि मौजूगी में किया गया ।
इस पर निरंकुश मौर्या, विनय शर्मा, अनिल यादव, मोहित, अरुणेश और रानीपुर बहेरा गॉव से अमित कुमार अग्निहोत्री, सुगेन्द्र सिंह, आशुतोष अग्निहोत्री, अकित सिंह व बरैची गॉव से सोनू यादव, सन्तोष गुप्ता, पिन्टू यादव, रामचन्द्र यादव ने गणपति पूजा पंडाल सजाये गणपति पूजा महोत्सव के पण्डाल भक्तों ने सजाये गये थे । जिसमें सात दिनों तक भक्तों ने श्री गणेश जी कि पूजा आरती बन्दन किये । और तरह तरह कि लीलामंचन किये व नाचे गाये झाँकियाँ भी सजाये और निकाले ।भक्त भण्डारा का प्रसाद पान भी किये । अन्तः शुक्रवार को गणपति जी का विर्शजन भी भक्त भावविभोर स्थिति में प्रशासन कि मौजूदगी में हुआ वहीं मूर्तियों को विजयीपुर चौराह से निकालते समय चौकी प्रभारी धन्नजय कुमार सरोज अपनी टीम सहित डटे रहे ताकि मूर्तियाँ निकालने में कोई परेशानी न हो ।