दीपक कुमार मिश्रा

सिरौलीगौसपुर।कडाके की ठंण्ड से ग्रामीणों को बचाने हेतु प्रदेश के खाद्य रसद एंव नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने हमीदनगर के संस्कार चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में हमीदनगर, महमूदाबाद, मुश्काबाद विरौली गोढवा,बघौरा, तिवारी पुरवा सहित 35 गांवों के गरीब असंहाय बृद्व दिब्याग विधवाओं को गर्म कम्बल ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर सुश्री नेहा ब्याडवाल के संयोजन में वितरित किया है।
मंगलवार को संस्कार चिल्ड्रेन एकेडमी हमीदनगर के प्रांगण में खाद्य रसद एंव नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री ने 35 गांवों के गरीब असंहाय बृद्व दिब्याग विधवाओं को 1000/ कम्बल वितरित किया। गर्म कम्बल पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर मंण्डल अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, प्रदीप कुमार द्विवेदी, अनिल कुमार वर्मा गुडडू, चन्द्रभान रावत सुनील कुमार रावत लवकुश वर्मा सांसद अयोध्या प्रतिनिधि राजेश कुमार वर्मा विन्द्रा प्रसाद वर्मा तथा तहसीलदार वैशाली अहलावत, राजस्व निरीक्षक चन्द्रिका प्रसाद ने लेखपालों की शिनाख्त पर ग्रामीणों को कम्बल वितरित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here