डिप्टी कमिश्नर ने 164 शादीशुदा जोड़ों को दिया आशीर्वाद ,
फतेहपुर ..जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत हसवा कस्बे के खेलकूद परिसर में सदर तहसील, विकास खंड हसवा एवं भिटौरा ब्लॉक क्षेत्र के सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 172 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन पहले हो चुका था। शुक्रवार की सुबह खेलकूद परिसर में सामूहिक विवाह के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा शुरू हुई। जिसकी तैयारी पहले से ही पूरी कर ली गई थी।
सामूहिक विवाह में पंडित विपिन महराज के सहयोगियों द्वारा मंत्र उच्चारण के बाद शुरू हुआ। हसवा ग्राम प्रधान राशिद राइन ने डिप्टी कमिश्नर लाल जी यादव, बीडीओ सतीश चंद्र पाड़ेय एवं ब्लॉक प्रमुख हसवा विकास पासवान तथा भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी का सम्मानित किया गया।
वहीं डिप्टी कमिश्नर लाल जी यादव एवं हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान बीडीओ सतीश चंद्र पाड़ेय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया । और उन्हें अपने हाथों सामग्री वितरण किया।और आशीर्वाद भी दिया आगे कहा कि आगे भी ऐसे आयोजन किए जाएंगे । जिसमें इच्छुक और अन्य व्यक्ति विवाह में हिस्सा ले सकते हैं।
ग्राम प्रधान हसवा मोहम्मद राशिद राइन ने बतायाकि कई दिनों से सामूहिक विवाह की तैयारी चल रही थी। और देर रात तक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। क्योंकि इससे पहले जब सामूहिक विवाह का आयोजन विकास खंड हसवा में हुआ था तब जोड़ों की संख्या कम थी। लेकिन इस बार जब फिर से विकास खंड हसवा में सदर तहसील समेत विकास खंड हसवा और विकास खंड भिटौरा के ग्राम सभाओं के जोड़ों का सामूहिक विवाह होना तय हुआ है। तो इस बार जोड़ों की संख्या अधिक है और एक-एक करके दोपहर बाद तक कुल 164 जोड़ों का विवाह सकुशल संपन्न हुआ। और उन्हें शासन के निर्देशानुसार बैंक खाता में नगद धन तथा सामग्री भी दी गई । वहीं नए जोड़ों को आशीर्वाद भी दिया गया। इसके बाद सभी जोड़ों के लिए तथा उनके परिवार और रिश्तेदार वालों के लिए खाने-पीने की भी पूरी व्यवस्था की गई थी।इस मौके पर हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, बीडीओ सतीश चंद्र पाड़ेय, एडीओं पंचायत कौशलेन्द्र सिंह, आईएसबी धर्म पाल सोनी,हसवा ग्राम प्रधान राशिद राइन, दिनेश यादव, भगवतं सिंह, पंकज कुमार, सचिव राजू मौर्य, दीपक तिवारी, रामबाबू कुशवाहा, मकरंद कुमार मिश्रा, विपिन कुमार, जितेन्द्र नाथ विश्वकर्मा, मनोज कुमार, रवींद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, जयकरन, इमरान, जावेद, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।