—-08 जनवरी को कानपुर में होने वाले व्यापारियों के कार्यक्रम “आगाज” को लेकर खागा नगर के व्यापारियों के बीच पहुंचे मंत्री नन्दगोपाल गुप्त”नन्दी!
खागा(फतेहपुर),आज दिनाँक-04-01;2021,दिन-मंगलवार को आगामी 8 जनवरी 2022 को कानपुर में होने वाले व्यापारियों के कार्यक्रम “आगाज” को लेकर खागा के व्यापारियों के बीच में पधारे नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नन्दगोपाल गुप्त “नंदी” जी का आज खागा के पश्चिमी बाईपास पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल के द्वारा अपने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों क्रमशः संरक्षक डॉ. अजय गुप्त, समाजसेवी वरिष्ठ व्यापारी नेता हरी गुप्ता,अश्वनी गुप्ता,बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय,खागा व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,महामंत्री अनिल साहू,युवा अध्यक्ष विजय अग्रहरी,महिलाध्यक्ष माया शिवहरे,केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एशोसिएशन के जिला महामंत्री राजेश सोनी,भावना मैरिज हाल के प्रो.राजेश साहू आदि लोगों के साथ जोरदार स्वागत एवं अभिन्नन्दन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here