फतेहपुर… जिले में हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा के दौरान हसवा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनावा एवं सातोपीत ग्राम पंचायत में बैठक का आयोजन किया गया। मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी आयोजित हुई । जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ बैठक में मैहजूद हुए।ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान एवं बीडीओ ने मां सरस्वती के चित्र में फूलों की माला डाल कर दीप प्रज्ज्वलित कर नमन किया।
मनावा और सातोपीत गाँव में बच्चों ने स्वागत गीत और संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा की बैठक के दौरान हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान एवं खंड विकास अधिकारी सतीश चन्द्र पाड़ेय ने सभी को संकल्प दिलाया कि 2047 संपूर्ण भारत को विकसित देश बनाने के सरकारी प्रयासरत है। हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान जानकारी देते हुए कहाकि 2014 प्रधानमंत्री ने संकल्प लिया गया था। कि सरकार की सारी योजनाओं को घर घर पहूँचा कर ही लक्ष्य पुरा करेंगे। 2024 तक सभी को आवास देने का संकल्प लिया गया। भारत के प्रत्येक शहर से लेकर गाँव – गाँव में विकसित गाँव बनाने का लक्ष्य चल रहा है। सरकार ने पांच लाख रुपये इलाज किसी भी अस्पताल मे निशुल्क किया जा रहा है। यही ही नहीं सासद और विधायक निधि से गंभीर रूप पीड़ित व्यक्ति का निशुल्क सरकार द्वारा कराया जा रहा है। गाँव गाँव के हर घर में जल पहूँचा कर ही सरकार लोगों का सपना साकार कर रहीं हैं।स्वास्थ्य विभाग डा. विजय यादव ने कहा कि सभी रोगो होने वाली परेशानी से ग्रामीणों को जागरूक किया गया। लिप्रोसी रोग , फाइलेरिया, टाइफाइड, निमोनिया, सर्दी जुकाम से होने बीमारियों की लोगों जानकारी दिया। और आयुष मान कोल्डन कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा है।

हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान एवं बीडीओ सतीश चन्द्र पाड़ेय मनावा ग्राम प्रधान दयाशंकर , मनावा सचिव रजत सिंह एवं सातोपीत ग्राम प्रधान दिनेश यादव एवं सातोपीत सचिव विवेक सोनम, मनावा ग्राम पंचायत गाँव की गर्भवती महिलाओं में राधा देवी, शहनाज़ और अन्नप्राशन के बच्चों में अभिषेक आराध्या सिंह सातोपीत ग्राम पंचायत की गर्भवती महिलाओं में नीलाम, मीनाक्षी एवं अन्नप्राशन राधव, आरूषी, मनावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्रतिभा, पूनम सातोपीत आंगनबाड़ी कार्यकत्री रामदुलारी, संगीता, एवं एएनएम रेनू द्वारा, बच्चों को खीर खिलाकर मासूम बच्चों को सम्मानित किया गया।इस मौके पर ग्राम प्रधान दिनेश यादव, रंजीत यादव, अजय मौर्य, सुखराम, जवाहर लाल, रोजगार सेवक रंजीत यादव जयकरन , मोहम्मद इमरान, अनवर, स्वास्थ्य विभाग डा. अजय यादव, एवं फिजियो थेरेपी मोहम्मद रिजवान,सत्येन्द्र दिवेदी ,सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here