फतेहपुर-बाराबंकी।
लाभार्थी के अनपढ़ होने का फायदा उठा कर ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख बीस हज़ार रुपए धोखे से हड़प लिए। पीड़ित ने जब पैसा मांगा तो आरोपी प्रधान अब फर्ज़ी दस्तावेज के सहारे उसके ऊपर 52455 रुपए की देनदारी दिखा कर पैसा देने का दबाव बना रहा है। स्थानीय पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर अब पीड़ित ने एसपी बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

मामला फतेहपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत उजरवारा पुरवा का है। जहां के निवासी मोहम्मद उमर पुत्र रोजन ने एसपी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि उसके अनपढ़ होने का फायदा उठा कर ग्राम प्रधान सुनील कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की विभिन्न किस्तों के रूप में उसके खाते में आये एक लाख बीस हजार रूपये छल कपट कर ले लिए है। प्रधान के झांसे में आकर उसने अपने रिश्तेदारो व गांव के लोगो से उधार पैसा लेकर अपना आवास कंपलीट कराने के बाद ग्राम प्रधान सुनील से किस्तों का पैसा मांगा तो प्रधान एक फर्ज़ी स्टाम्प पेपर बना कर उससे 52455 रुपये की मांग करने लगा।

ग्राम प्रधान द्वारा बनाया गया फर्ज़ी स्टाम्प
पीड़ित ने बताया कि जब उसने प्रधान की इस करतूत का विरोध किया तो दबंग प्रधान ने नबी अहमद पुत्र गुलाम रसूल व एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उसे भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बुरी तरह पीटा और पैसा नही देने पर फर्ज़ी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसने फतेहपुर कोतवाली में तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही हुई। जिसके बाद पीड़ित ने बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here