फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के रसूलाबाद और फैजुल्लापुर रेलवे स्टेसन के बीच आज सुबह ट्रेन की चपेट में आकर रेलवे कर्मचारी ट्रैक मेंटेनर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत नेवादा जनपद के नरहट थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव निवासी स्व. बलराम यादव का 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार यादव जो रेलवे में ट्रैक मेंटेनर की पद पर नौकरी करता था। आज वह ड्यूटी पर था तभी ड्यूटी के दौरान थाना क्षेत्र के रसूलाबाद और फैजुल्लापुर रेलवे स्टेसन के बीच ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक एक वर्ष पूर्व जिले में डी ग्रूप में सरकारी नौकरी मिली थी। मृतक की माँ कैंसर की बिमारी से पीड़ित है।