फतेहपुर..हसवा कस्बे के पंचायत घर में वोटर चेतना अभियान के अन्तर्गत बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सदस्य राज्य अल्पसंख्यक आयोग डा हैदर अब्बास चांद एवं राज्य मंत्री रविशंकर हवेलकर ने मतदाताओं को मत का महत्व बतायाकि घर घर मतदाताओं को मतदान जागरुक करने के लिए लोगों बताया जाए कि पहले मतदान फिर अपने अपने घरों के कामकाज किया जाएं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डा.हैदर अब्बास व मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रविशंकर हवेलकर का आयोजकों ने स्वागत किया। अतिथियों ने भाजपा की नीतियों को ग्रामीणों को बताया कि पिछले सरकारों की अपेक्षा वर्तमान सरकार की दर्जनों विकास कार्यों की जानकारी बताया गया। हसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान ने कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री ने घोषणा किया था। भाजपा सरकार धरातल पर उतरी थी । योजनाओं के अभाव में ग्रामीणों को पलायन कर जाते थे। लेकिन अब सारी योजना गांव तक लाई गई है। मुख्य अतिथि रविशंकर हवेलकर ने कहा कि आसरा योजना के जरिये गरीबों को आवास दिया। हैदर अब्बास चांद ने कहा कि देश को आगे बढाने के लिए लगातार काम कर रही है। विभिन्न योजनाएं ग्रामीणों के लिए चल रही हैं। मंडल अध्यक्ष भाजपा शिवपूजन तिवारी ने कहा कि सरकार सभी का विकास कर रही है। समाज में अंतिम पायदान खड़ा व्यक्ति उससे लाभान्वित हो। कार्यक्रम का आयोजन हसवा ग्राम प्रधान राशिद राईन ने किया। संचालन विनोद गौतम ने किया । इस मौके पर शाह कुतुबुद्दीन, इमरान, अनवार राजू, बब्लू, कैलाश, रामौतार, जयनारायण सिंह, जयकरन, जावेद, रईश राईन, पप्पू, सलीम खान, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।