💥

👉 हरे व फलदार पेड़ों पर रात-दिन चटकते है कुल्हाड़ी और आरे

👉 लकड़हारे पहुचा रहे पर्यावरण को भारी नुक़सान जिम्मेदार सो रहे कुम्भकरणी नींद

🖋️ पवन कुमार श्रीमाली🖋️

💫 वन विभाग व पुलिस की मिली भगत ने तो सरकार की पर्यावरण संरक्षण निति को बट्टा लगाने की कसम ही खा रखी है
जहां एक तरफ सरकार पर्यावरण बचाने के लिए दिन प्रतिदिन बृहद वृक्षारोपण कार्य पर करोड़ों अरबों रूपए पानी की तरह बहा रही ताकि आमजन मानस को तरोताजा सांस लेने के लिए शुद्ध आक्सीजन मिल सके परन्तु जिस प्रकार फतेहपुर जिले में पुलिस और वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी चंद पैसों की लालच मे आकर लकड़हारो पर मेहरबान दिखते हैं ऐसी स्थिति में वह दिन दूर नहीं जब लोगो को शुद्ध और ताजी सांस लेने के लिए तरसना पड़ेगा वहीं जिले के हथगांव थाना क्षेत्र में लकड़हारों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि हरे व फलदार पेड़ों पर दिन दहाड़े सितम ढाहाते है और तो और अगर इन लकड़हारों का अगर कोई विरोध करता है तो दबंगई और गुंडागर्दी का नजारा तो ईनका काबिले तारीफ होता है हो भी क्यों न जब सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का आखिर में यही कहूंगा कि अगर उच्च अधिकारीयों द्वारा पुलिस और वन विभाग इस रवैए पर अगर लगाम अगर नहीं लगाई गई तो लोगों सांस लेना मुश्किल हो जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here