मसौली-बाराबंकी।
लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराबंकी से अयोध्या की ओर जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने साईकिल सवार बुजुर्ग को बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौक़े पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने बस को कब्जे मे लेते हुए मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्यारेपुर सरैया निवासी 58 वर्षीय रामसरन रावत पुत्र बुधराम आज शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे साईकिल से सफदरगंज चौराहे पर स्थित ग्रामीण बैंक को जा रहा था। पारिजात शिक्षण संस्थान के निकट हाइवे पर बने कट को पार कर बुजुर्ग जैसे ही सफदरगंज की ओर मुड़ा तभी बाराबंकी की ओर से तेज रफ्तार मे आ रही प्राइवेट बस नंबर ने साईकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी और साइकिल सवार बस के नीचे आ गया। बुजुर्ग को कुचल कर भाग रही बस का पीछा कर एक कार चालक ने सफदरगंज जैदपुर मार्ग से पकड़ कर बस को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।