हैदरगढ़-बाराबंकी।
पांच दिन पूर्व घर से निकलने के बाद से लापता चल रहे एक 30 वर्षीय युवक का शव आज रविवार को घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर बड़ी संख्या में पहुंचे रिश्तेदारों, ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।जानकारी के अनुसार थाना सुबेहा के शुकुलपुर गांव निवासी सुरजीत कुमार उर्फ मोनू पुत्र कृष्ण कुमार अमेठी जनपद के कमरौली थाना अंतर्गत बीएचईएल स्थित ब्राइट मोटर्स कटोरा में नौकरी करता था। विगत 29 नवंबर को एक फोन आने के बाद शुकुलपुर से मोटरसाइकिल लेकर निकला सुरजीत एजेंसी पर मोटरसाइकिल खड़ी करके कहीं लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता न लगने पर परिजनों ने थाना कमरौली में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।कमरौली पुलिस द्वारा भेजी गई फ़ोटो से हुई पहचान
गुमशुदगी दर्ज करने के बाद कमरौली पुलिस द्वारा आसपास के जनपदों में भेजी गई फ़ोटो के आधार पर शनिवार को युवक की पहचान हो सकी। पता चला कि सुरजीत की लाश 30 नवंबर को जनपद लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र में बरामद हुई थी। मृतक के लावारिस होने की वजह से उसकी लाश को मेडिकल कॉलेज की मर्चरी में रखवा दिया गया था। सूचना मिलने के बाद परिजन शनिवार को ही लाश को लेने के लिए लखनऊ रवाना हो गए। जहां आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद युवक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया।युवक का शव पहुचते ही गांव में मचा कोहराम
युवक का शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। युवक की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में उनके जानने वाले रिश्तेदार आदि लोग घर पहुंचे और अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया। अंतिम संस्कार में ब्लॉक प्रमुख हैदरगढ़ रामदेव सिंह, प्रधान रिशु सिंह, प्रधान संतोष सिंह ,प्रधान प्रतिनिधि विनोद शुक्ला, पूर्व डीडीसी रणविजय सिंह पिंकू, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रन बहादुर सिंह, विवेक मिश्रा, रामदीन, प्रधान प्रतिनिधि विक्रम सिंह, प्रधान सोनू सिंह, महाराजदीन पांडेय, अजय तिवारी नन्हे, मुन्ना सिंह, प्रधान सुरेंद सिंह , सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here