मसौली-बाराबंकी।
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने तथा अपराध पर प्रभावी रोकथाम के लिए शनिवार को मसौली ब्लॉक की ग्राम पंचायत बड़ागांव को सौर ऊर्जा संचालित सीसीटीवी कैमरो से लैस कर दिया गया। गांव मे लगे सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग पंचायत भवन एव थाना मसौली से होगी।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गांव में कैमरे लगवाए जा रहे हैं। खासकर इससे महिलाओं की सुरक्षा में काफी मदद मिलेगी। साथ ही बताया कि गांव में सुरक्षा के मद्देनजर कैमरों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। गांव के चारों तरफ सुरक्षा के मद्देनजर कैमरे से निगरानी की जा रही है। ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। साथ ही बताया कि पंचायत भवन में एक बड़ी एलईडी लगाई जायेगी, जिससे गांव की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। वही प्रभारी निरीक्षक मसौली अंगद प्रताप सिंह ने कहा कि आपरेशन त्रिनेत्र के तहत अब गांव मे होने वाली घटनाओ की निगरानी करने मे आसानी होगी तथा अपराधों पर अंकुश लगेगा।