इटावा-जनपद में शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के तहत निजी सेवा प्रदाताओं की एकदिवसीय क्षमता वर्धन बैठक में आयोजित हुई यह बैठक स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में सहयोगी संस्था पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया के टी०सी०आई० इंडिया कार्यक्रम सहयोग से हुई इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीता राम ने कहा कि परिवार नियोजन संसाधनों को आम जनता तक पहुंचने में निजी चिकित्सकों और चिकित्सालयों की अहम भूमिका है क्योंकि बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष निजी अस्पतालों और चिकित्सकों के पास जाती हैं ऐसे में निजी क्षेत्र के सेवा प्रदाताओं का क्षमता वर्धन करना बहुत जरूरी है।
पब्लिक एवं प्राइवेट इंटरफेस बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीता राम एवं आई०एम०ए० अध्यक्ष डॉ एस०सी० गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल में परिवार नियोजन, मातृत्व स्वास्थ्य, टिकाकरण, एचआईवी/ एड्स से सुरक्षा तथा टीबी मुक्त भारत कार्यक्रम में समन्वय एवं सहयोग करते हुए जिले के समस्त नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं एक समान रूप से उपलब्ध करा एवं उसमें बढ़ोतरी के लिए किया गया।
बैठक में परिवार नियोजन एवं एडोलिसेंट हेल्थ के लिए स्वास्थ्य केंद्र में हाई इंपैक्ट इंटरवेंशन/प्रैक्टिस को लागू करने का सुझाव डॉ श्रीनिवास यादव द्वारा दिया गया।
बैठक में प्रोवाइडर एवं स्टाफ की क्षमता विकास जिसमें काउंसलिंग, परिवार नियोजन साधन कि तकनीकी जानकारी, इनफेक्शन प्रीवेंशन, बायो वेस्ट मैनेजमेंट, दस्तावेजीकरण एच०एम० आई० एस० रिपोर्ट के विषय में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। निजी अस्पतालों को मॉडल फैसिलिटी के रूप में तैयार करने के लिए मुख्य बिंदुओं पर चर्चा पर चर्चा की गई तथा निजी अस्पताल को परिवार नियोजन लाभार्थियों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए तीन हाई इंपैक्ट इंटरवेंशन अस्पताल में फॉलो करना चाहिए जिसमें सेवा प्रदाता का क्षमता विकास, निर्णय लेने के लिए डाटा का उपयोग तथा प्रसव पश्चात परिवार नियोजन सेवा देना मुख्य है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीता राम द्वारा परिवार नियोजन परामर्श एवं सेवाओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर एवं नसबंदी कैंप का सूचना पत्र आई०एम०ए० तथा समस्त निजी अस्पतालों के साथ साझा करने के लिए निर्देशित किया गया जिससे अधिक से अधिक लाभार्थी निशुल्क परिवार नियोजन सेवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल से प्राप्त कर सकते हैं।
आई०एम०ए० अध्यक्ष डॉ गुप्ता द्वारा कपल काउंसलिंग, प्रत्येक मरीज का एचआईवी जांच तथा टीबी मुक्त कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए आश्वासित किया गया साथ ही प्रत्येक निजी अस्पतालों में परिवार नियोजन कॉर्नर, काउंसलिंग रूम बनाने तथा माह की रिपोर्ट समय से साझा करने का सुझाव दिया।
बैठक में डॉ अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा एम०टी०पी० एक्ट तथा पी०सी०पी०एन०डी०टी० एक्ट के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम का संचालन अमित विश्वकर्मा (जिला परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रबंधक) तथा शीला रावत कार्यक्रम प्रबंधक पी०एस०आई० इंडिया द्वारा किया गया। बैठक में 14 निजी अस्पताल के डॉक्टर एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ-डॉ सुचित्रा श्रीवास्तव, डॉ किरण, डॉ वी०एन० मल्होत्रा, डॉ खुश,एवं हॉस्पिटल मैनेजर तथा स्वास्थ्य विभाग से डॉ बी० आर० सिंह डिप्टी सी०एम०ओ०, चंद्र प्रकाश सिंह-डीएमएचसी, हरीश कुमार-एनयूएचएम, मृदुल नंदा, अनुरंजन- टीएसयू, लोकेश आदि प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया