लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बघौरा ओवरब्रिज के निकट हुई सड़क दुर्घटना मे ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार 02 लोग समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा इलाज के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।जानकारी के मुताबिक रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम महमदपुर भिटरिया निवासी ट्रैक्टर चालक गंगाराम गाव के ही संजय के साथ सफदरगंज से घर की ओर वापस जा रहा था। बघौरा के निकट टेंट हाउस का सामान लाद कर आ रही बिना नम्बर की टाटा 407 ने पीछे से जोरदार टककर मार दी। इस हादसे में टाटा 407 मे बैठे दो लोगो के आलावा ट्रैक्टर चालक गंगाराम व संजय गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है।