फतेहपुर, खागा तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत खागा रेलवे स्टेशन के समीप बने रेलवे ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आ जाने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
मालूम हो कि खैरई गांव निवासी शाहजहां 42 वर्ष आम्बापुर गांव समीप महोई से एक मिट्टी में शामिल होकर अपने घर खैरई वापस जा रही थी तभी रेलवे ट्रैक पार करते समय आनंद विहार से चलकर देहरादून जाने वाली वंदे भारत ट्रेन गुजर रही थी इस दौरान महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। महिला के पति हबीब ने उक्त बातों की जानकारी दी। महिला की मौसी रुखसाना ने बताया कि हम कह रहे थे कि ओवर ब्रिज से निकाल कर उस पार चले लेकिन उसने ने कहा की भाई ओवर ब्रिज के उस पार इंतजार कर रहा है इसलिए नीचे से जल्दी पहुंच जायेगे। घटना के सम्बन्ध मे जीआरपी प्रभारी केपी यादव ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।