फतेहपुर

आज फतेहपुर दोआबा की पवित्र भूमि जनपद फतेहपुर का नाम रोशन करने की दिशा में अंश यादव व आदर्श कुमार वर्मा को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर व ब्रॉन्उज मेडल प्राप्त करने पर ताईक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर के चेयरमैन किशन मेहरोत्रा व उपाध्यक्ष प्रखर शुक्ला द्वारा राज ताईक्वांडो अकादमी चलचित्र नगर में राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया अंश यादव सेंट जेवियर्स स्कूल के सिल्वर मेडल और आदर्श कुमार वर्मा मदर सुहाग एडुकेशन सेन्टर ब्रॉउन्ज मेडल प्राप्त करके जनपद का नाम रोशन किया चेयरमैन किशन मेहरोत्रा ने बधाई देते कहा खेल की प्रतियोगिता हमारे खिलाड़ियों में ऊर्जा प्रदान करती है जिसकी अवल्लता से हम सभी को गर्व होता है इस अवसर पर आज महासचिव राजकुमार, भारत वर्मा, अरुण कुमार वर्मा, ऋषि कांति, कुनाल ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों को बधाई दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here