खखरेरू/ फतेहपुर
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने खखरेरू क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए खखरेरू कस्बे के पंडित जवाहर इंटर कॉलेज में दो दिवसीय अभ्यास शिविर का आयोजन किया है. जिसके तहत आज प्रथम दिवस में अभ्यास सत्र के दौरान पूरे खखरेरू कस्बे में पंडित जवाहर इंटर कॉलेज से लेकर कटरा कोट रोड तिराहा तक डीजे के साथ कार्यकर्ताओं ने हाथों में ध्वज पताका लेकर एक शोभायात्रा निकाली. इस रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने आम जनमानस में देश भक्ति ,राष्ट्र प्रेम , देश एवं समाज की आन बान शान की रक्षा के लिए, सभी में भारतीयता एवं राष्ट्र धर्म सर्वोपरि की भावना को जागृत करने का कार्य किया. पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सभी लोगों से देशभक्त , संस्कारवान तथा आत्म रक्षा के लिए आत्मनिर्भर सशक्त नागरिक बनाने हेतु अपने पाल्यो एवं बच्चों को शिविर में भेजने की अपील भी की. इस शिविर संचालन व रैली कार्यक्रम में नेतृत्व कर्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री डॉ मनोज कुमार, डॉक्टर शिव स्वरूप विश्वकर्मा विभाग समरसता प्रमुख, राजू सोनकर जिला संयोजक विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल , प्रांत मंत्री वीरेंद्र पांडे, विभाग संगठन मंत्री चंद्रिका दीक्षित, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख संदीप तिवारी, सनी मोदनवाल ऋतिक केसरवानी, सुनील साहू आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे. शिविर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल हिंदुस्तान के क्षेत्रीय कार्यकर्ता काफी संख्या में प्रशिक्षण ले रहे हैं तथा कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं.