ब्रेकिंग न्यूज
बस्ती
शासन प्रशासन
रानी लक्ष्मीबाई योजना का अचानक बिगड़ी तबियत बिगड़ने से पतन होने कि कगार पर है योजना का लाभ जिले और पूरे प्रदेश मे पीडित को नही मिल रहा है रानी लक्ष्मीबाई योजना का लाभ सूबे के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी नही दे रहे ध्यान जिससे पीडिताओ महिलाओं को नही मिल पाया रहा है योजना का लाभ हजारो लाखो कि संख्या मे नही कुछ मुठ्ठी भर के महिलाओं को है जिन्हे मिलना है रानी लक्ष्मीबाई योजना का लाभ मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी के निर्देशन मे चलाया गया लक्ष्मीबाई योजना का अचानक बदहाल व्यवस्था से गम्भीर बीमारी से पीडित नजर हो गयी है जिसके चलते कुछ महिलाओं को अश्वासन मिल गया लेकिन योजना से लाभवान्तित नही कराया गया सरकार कि बदहाली समझा जाये या अधिकारियो कि खमियो के चलते पीडित महिलाओं से बायकाट कर रही है सरकार कि लक्षमीबाई योजना हाल ही मे हुये गैग रेप जनपद बस्ती मे मृत पीडिता के परिजन को शासन और प्रशासन ने रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत के परिजनो को लक्ष्मीबाई योजना का लाभ दिलाने का अश्वासन दिया गया था लेकिन विगत समय बीत जाने के बाद भी अभी तक नही मिल पाया लाभ जनपद बस्ती मे हुये गैंगरैप से कछिया रानीपुर का मामला पूरे देश मे वायरल हुआ था लेकिन मृत पीडिता के परिजनो को दिया गया अश्वासन झुठा साबित हुआ नजर आ रहा है बिभिन्न राजनितिक दलो के नेताओ मन्त्रीयो द्वारा पूरे जोर शोर से अपने शब्दो मे अश्वासन दिया गया था कि लक्ष्मीबाई योजना से लाभवान्तित कर आर्थिक सहायता प्रदान किया जायेगा लेकिन समय के साथ नेताओं और प्रशासनिक अधिकारीयो द्वारा किये गये वादे और झूठे सावित हो रहे है नाकामी से बदतर होती हुयी नजर आ रही है लक्ष्मीबाई योजना जिसके चलते पीडित महिलाओं से शासन प्रशासन आख मिचौली कि खेल रही है खेल
बस्ती से
व्यूरो प्रमुख
रमाकान्त* *7081450020