फतेहपुर. जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हसवा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अचितपुर पिटाई एवं बुधरामऊ ग्राम पंचायत में बैठक का आयोजन किया गया। बृहस्पतिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा की गोष्ठी आयोजित हुई । जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ बैठक में मैहजूद हुए।वही अचितपुर पिटाई ग्राम प्रधान विश्राम एवं बुधरामऊ ग्राम प्रधान नितिन शुक्ला ने ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान को फूलों की माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। एवं ब्लॉक प्रमुख ने सरस्वती दीप प्रज्ज्वलित किया। अचितपुर पिटाई और बुधरामऊ विधालयों के बच्चों ने स्वागत गीत और संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की बैठक में हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने सभी को संकल्प दिलाया कि संपूर्ण भारत को विकसित देश बनाया जाए। जिससे गाँवों का विकास कार्य हो सकें। हसवा ब्लॉक प्रमुख ने लोगों जानकारी देते हुए कहा कि शहर से लेकर गाँव – गाँव में विकसित गाँव बनाने का लक्ष्य चल रहा है। सरकार ने पांच लाख रुपये इलाज किसी भी अस्पताल मे निशुल्क किया जा रहा है। यही ही नहीं सासद और विधायक निधि से गंभीर रूप पीड़ित व्यक्ति निशुल्क कराया जा रहा है। मोदी सरकार किसानों को छ: हजार रुपये सीधे खातों में भेजा जा रहा है। हर घर में जल पहूँचा कर ही सरकार लोगों का सपना साकार कर रहीं हैं।
हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान, एवं बीडीओ सतीश चन्द्र पाड़ेय और अचितपुर पिटाई ग्राम प्रधानपति विश्राम कुमार ग्राम , बुधरामऊ ग्राम प्रधान नितिन शुक्ला एवं बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर फूल कली देवी एवं शशि दुबे ने अचितपुर पिटाई गाँव की पूजा देवी, ब्रज रानी, राज रानी, एवं अन्नप्राशन अंकिता, आयुष, अनामिका और बुधरामऊ गाँव सलोनी देवी,सखी देवी गर्भवती महिला एवं अन्नप्राशन श्रेया, मंजू गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराया गया एवं बच्चों को खीर खिलाकर चारों मासूम बच्चों के पालन पोषण के लिए नगद दाक्षिणा भी दिया गया है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश दिवेदी, अचितपुर पिटाई सचिव मकरंद कुमार मिश्रा , बुधरामऊ सचिव विपिन कुमार , जयकरन , मोहम्मद इमरान,पशु विभाग डा राजेश यादव, स्वास्थ्य विभाग डा. कुमार आनन्द हेमचन्द्र चौधरी, फिजियो थेरेपी मोहम्मद रिजवान,सत्येन्द्र दिवेदी , सुपरवाइजर शशि दुबे, एवं फूल कली, एडीओं आईएसबी धर्मपाल सोनी, ,सहित अन्य जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।