खखरेरू फतेहपुर थाना क्षेत्र के जहागीर नगर गहुरा गांव में एक भाई ने दूसरे भाई की जमीन में कब्जा करने की धमकी दे रहा है व भाई को जान से मारने की धमकी दे रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहम्मद अहमद पुत्र मरहूम इस्लाम उल्ला निवासी जहांगीर नगर गहुरा ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मेरा छोटा भाई असद उल्ला मेरे हिस्से की कृषि योग्य जमीन में सिंचाई करके फसल बोने की धमकी दे रहा है मेरे हिस्से की जमीन में फसल बोने से रोक लगाता है ग्रामवासियों व संभ्रांत व्यक्तियों का कहना न मानकर कृषि योग्य जमीन का बटवारा करने को तैयार नहीं है मै अपना हक मांगता हूं तो गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता है इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि दोनों पक्षों के परिजन आए हुए हैं भाई भाई का बटवारे का मामला है आपसी समझौते की बात चल चल रही है समझौता नहीं हुआ तो 151 की कार्यवाही की जाएगी।