संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर
असोथर फतेहपुर/भाकियू (अराजनैतिक) की ब्लॉक स्तरीय मीटिंग असोथर नगर के एक प्रांगण में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम ने की। इस ब्लॉक स्तरीय मीटिंग में दिल्ली में एमएसपी की गारंटी व स्वामी नाथन रिपोर्ट व स्थानीय किसानों की दिक्कतों समेत कई अन्य मुद्दों के बारे में 5 मार्च को नगर पंचायत असोथर में होने वाले आंदोलन पर चर्चा कर आगामी रणनीति बनाई गई।
ब्लॉक स्तरीय मीटिंग में सोनू सिंह गौतम ने कहा की किसान लगभग दो महीने से एमएसपी की गारंटी व स्वामी नाथन रिपोर्ट व स्थानीय किसानों की दिक्कतों समेत कई अन्य मुद्दों के लिए संघर्ष कर रहे है किंतु अभी तक सरकार ने किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है इसलिए अब स्थानीय तिराहे पर इस आंदोलन को धार दिया जाएगा।
मीटिंग में फ़ैसला लिया गया कि 5 मार्च को जिले भर के किसान असोथर नगर के प्रताप नगर तिराहे के सड़क पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे। और स्थानीय समस्याओं और कई विभागों के रवैए किसान अंतिम पायदान तक आंदोलन करते रहेंगे।
भाकियू उपाध्यक्ष रविदेव सिंह गौतम एडवोकेट और महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मीटिंग में आए पदाधिकारियो को सम्बोधित करते हुए कहा की आज सोशल मीडिया का दौर है और हमें मज़बूती से सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अपने हकों की आवाज बुलंद करनी चाहिए व ज्यादा से ज़्यादा प्रचार करना चाहिए व इस मामले में उन्होंने युवा पदाधिकारियो की जिम्मेदारियां देते हुए ड्यूटियां भी लगाई। आंदोलन को सफल बनाने के लिए किसान भाइयों से ज्यादा से ज्यादा आने की गुहार लगाई है।।