फ़तेहपुर ,,जिले में एसपी राजेश सिंह ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बड़े पैमाने पर असलहा बनाने के उपकरण सहित असलहों का जखीरा बरामद किया है। पकड़ा गया असलाह बनाने वाला मास्टर माइंड निकाय चुनाव को देख असलहों की बिक्री को लेकर बड़ी संख्या में असलहों को तैयार कर रखा था।

जहानाबाद के पाताली देवी मंदिर के पास जंगल मे अवैध तरीके से असलहों को बनाकर जिले सहित अन्य जनपदों में बिक्री किया करता था।जिसे स्वाट टीम और जहानाबाद फोर्स ने घेराबंदी कर पकड़ते हुए बड़ा खुलासा किया। पकड़ा गया संतोष पाल जो कि हुसेनगंज का रहने वाला है । और इसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे जिले अन्य थानों में दर्ज है।यह अलग अलग जगहों में असलाह फैक्ट्री को संचालित कर सस्ते दामों में माफियाओं को असलहे मुहैया करवाता था। एसपी राजेंश सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए संतोष के पास से ढेर सारे असलहे और जिंदा कारतूस सहित असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुए है।पुलिस टीम को दस हजार का नगद पुरष्कार दिया जा रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here